नई दिल्ली, राज्य में होने वाले विधान सभा चुनाव को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है. इससे पूर्व मायावती ने फैसला लेते हुए नर्मदा प्रसाद अहिरवार को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया था.
इस साल होने जा रहे मध्य प्रदेश चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के राज्य में बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बसपा प्रमुख ने एक नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है. मायावती ने भोपाल जोन के प्रभारी प्रदीप अहिरवार को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इससे पहले मायावती ने नर्मदा प्रसाद अहिरवार को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया था.
सूत्रों के अनुसार राज्य में विधान सभा चुनाव को देखते हुए मायावती किसी तरह का रिस्क नही लेना चाहती है. इसी लिए उन्होनें प्रदेश अध्यक्ष पद के किसी विवाद में आने से पहले ही संगठन में महत्वपूर्ण फेरबदल कर दिया है. मायावती का उद्देश्य है की बहुजन समाज पार्टी मध्य प्रदेश में किंगमेकर के रूप में उभरें.