लखनऊ, यूपी परिवहन विभाग ने आज बड़े पैमाने पर अफसरों के ट्रांसफर किए गए. सरकार ने 46 जिलों के एआरटीओ को बदले है. बताया जाता है कि जिलों में 3 साल से ऊपर और मंडल में 7 साल से जमे एआरटीओ के तबादले किए गए हैं.
इसी कड़ी में एआरटीओ प्रशासन रुप नारायण चौधरी को आजमगढ़, उदयवीर सिंह एआरटीओ प्रवर्तन जौनपुर, अनीता सिंह एआरटीओ प्रवर्तन-2 मुख्यालय, संदीप कुमार पंकज एआरटीओ प्रशासन कुशीनगर, दीपक कुमार शाह एआरटीओ प्रशासन हरदोई, अवधेश कुमार एआरटीओ प्रशासन मऊ बनाए गए है.