नई दिल्ली, संघ लोक सेवा आयोग की वर्ष 2017 सिविल सेवा परीक्षा में अव्वल रहने वाले तेलंगाना के दुरीशेट्टी अनुदीप भारतीय राजस्व सेवा के 2013 बैच के अधिकारी हैं और इस समय सहायक आयुक्त; सीमा शुल्क एवं अप्रत्यक्ष कर के पद पर तैनात हैं।
राजस्थान के बिट्स एपिलानी से इंजीनियरिंग स्नातक 28 वर्षीय अनुदीप ने मानव विज्ञान को वैकल्पिक विषय के तौर पर लेकर इस परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया और तेलुगू भाषा भी उनका वैकल्पिक विषय था। राज्य के जागितयाल जिले में मेटपल्ली निवासी अनुदीप एक शिक्षित परिवार से हैं अौर उनके पिता मनोहर नार्दन पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड में सहायक डिवीजनल इंजीनियर हैं।
परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद अपनी सफलता के बारे में अनुदीप का कहना है, यह क्षण काफी उत्तेजना भरा है कि मैंने प्रथम स्थान हासिल किया है । मैंने इस परीक्षा के लिए कठिन मेहनत की थी क्याेंकि यह मेरा अंतिम अवसर था और आईएएस बनना ही मेरा एकमात्र लक्ष्य था।उन्होंने ओबीसी अभ्यर्थी के तौर पर यूपीएससी की परीक्षा दी थी।
यूपीएससी ने एक बयान में कहा कि कुल 990 अभ्यर्थियों – 750 पुरुष और 240 महिलाएं को अखिल भारतीय सेवाओं (आईएएस-आईपीएस) और अन्य केंद्रीय सेवाओं के लिए चुना गया है। इनमें 476 जनरल से हैं, 275 उम्मीदवार अन्य पिछड़ा वर्ग के हैं, 165 अनुसूचित जाति और 74 अनुसूचित जनजाति से आते हैं।