नई दिल्ली, लोक जनशक्ति पार्टी की श्रमिक शाखा की एक बैठक में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने सफाईकर्मियों को आईएएस अधिकारियों के बराबर वेतन देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यदि सफाई के काम में लगे लोगों को सम्मान देना है, तो सरकार को इसके लिए कदम उठाना चाहिए.
लोक जनशक्ति पार्टी की श्रमिक शाखा की बैठक में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि यदि सफाई के काम में लगे लोगों को सम्मान देना है, तो सरकार को इसके लिए कदम उठाना चाहिए. उन्होने सफाईकर्मियों द्वारा सीवेज और नालियों की हाथ से सफाई को अपराध घोषित किए जाने की भी मांग की.
रामविलास पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान की तारीफ करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री ने सफाई पर जोर देकर और स्वच्छता अभियानों में भाग लेने के लिए वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों तक के हाथ में झाड़ू पकड़ाना सुनिश्चित कर ऐतिहासिक काम किया है.
उन्होंने कहा कि लेकिन यह हकीकत है कि सफाईकर्मी दयनीय परिस्थितियों में रह रहे हैं. कभी-कभी सीवर-नालों आदि के कामों मे जहरीली गैस की वजह से उनकी मौत हो जाती है.इस तरह की चीजों को खत्म करने की जरुरत है. इसके लिए मैं मांग करता हूं कि यदि हम सफाई कर्मियों को सम्मान देते हैं, यदि हम श्रम के सम्मान में यकीन रखते हैं, तब उनका वेतन आईएएस अधिकारियों के वेतन से कम नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि श्रम का सम्मान दूसरे देशों में है लेकिन भारत में नहीं है.