दिल्ली में तेजस्वी यादव का धरना,देखिए कौन-कौन दिग्गज नेता हुएे शामिल…….
August 4, 2018
नई दिल्ली, बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेपकांड मामले को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल ने दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया. बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में बच्चियों के साथ हुई हैवानियत के विरोध में दिल्ली के जंतर-मंतर पर कई विपक्षी दलों के नेता धरना दे रहे हैं.
धरने में पूर्व जेडीयू नेता शरद यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने,मीसा भारती, सीताराम यचूरी,सीपीआई के नेता डी राजा जेएनयू के छात्रनेता कन्हैया कुमार, सपा तेजप्रताप यादव के साथ कई और नेता मौजूद हैं. तेजस्वी यादव के मुताबिक इस विरोध-प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आएंगे. इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि वह राजद के देशव्यापी धरना को अपना समर्थन देगी. तेजस्वी यादव के आह्वान पर दिल्ली में आयोजित धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिये दिल्लीवालों से जंतर मंतर पहुंचने की अपील की है.
‘‘भारत माता की बेटियों की सुरक्षा’’ की मांग करते हुये जंतर मंतर पर राजद द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में तेजस्वी और केजरीवाल के साथ ही अन्य विपक्षी दलों के नेता भी शरीक हुए. इस दौरान प्रदर्शन के बाद मुजफ्फरपुर सामूहिक बलात्कार कांड की पीड़ित बच्चियों को न्याय दिलाने की मांग करते हुये ‘कैंडिल मार्च’ भी आयोजित किया गया है. केजरीवाल से पहले तेजस्वी ने भी शनिवार सुबह दिल्ली वालों से प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया.