स्वास्थ्य नीति के निर्धारण में चिकित्सा संघों की सहभागिता जरूरी-डा अशोक यादव
April 30, 2018
लखनऊ , उत्तर प्रदेश में चिकित्सकों के समूह प्रोवेंशियल मेडिकल सर्विस एसोसियेशन ने सलाह दी है कि स्वास्थ्य नीति के निर्धारण में चिकित्सा स्वास्थ्य क्षेत्र के काम कर रहे संघों की भागीदारी अहम भूमिका अदा कर सकती है।
एसोसियेशन की राज्य कार्यकारिणी की सम्पन्न हुयी बैठक को संबोधित करते हुये अध्यक्ष डा अशोक यादव ने कहा कि सूबे में स्वास्थ्य नीति के निर्धारण के समय अन्य पक्षो के अलावा स्वास्थ्य चिकित्सा के क्षेत्र में काम कर रहे विभिन्न सेवा संवर्गो के संघो को अनिवार्य रूप से शामिल किया जाना चाहिये ताकि पारदर्शीए व्यवहारिक और तकनीकी रूप से समर्थ स्वास्थ्य नीति प्राप्त हो सके।
बैठक में सदस्यों ने कहा कि राज्य चिकित्सालयों में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम को सौंपी जानी चाहिये। सदस्यों ने अरसे से विभागीय प्रोन्नतियां न होने पर रोष व्यक्त किया और सेवानिवृत्त सदस्यों को अभी तक विशिष्ट एसीपी का लाभ नही मिलने पर आपत्ति जाहिर की।
सदस्यों ने सरकार से मांग की कि सेवानिवृत्त के लिये अधिवर्षता आयु चाहे जीवन पर्यन्त बढाई जाये मगर इसके लिये विकल्प की व्यवस्था की जानी चाहिये। संवर्ग में याेगदान के समय प्रवृत्त अधिवर्षता आयु पर सेवानिवृत्त होने का विकल्प अविलंब दिया जाये जबकि स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति से संबधित कानूनी प्राविधानों का अनुपालन और सम्मान किया जाना चाहिये।