दलित हितों पर मोदी सरकार के रूख से भाजपा मे असंतोष, ये नेता बना सकते हैं नई पार्टी..
April 30, 2018
नई दिल्ली , दलित हितों पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के रुख से भाजपा के कई नेताओं असंतोष है।असंतोष के मद्देनजर दलित समर्थक नेता एवं उनके हित के लिए काम करने वाले संगठन अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को कड़ी टक्कर देने के उद्देश्य से एक नया दल बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले और उस पर केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के रुख को लेकर उत्पन्न असंतोष के मद्देनजर दलित समर्थक नेता एवं उनके हित के लिए काम करने वाले संगठन अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को कड़ी टक्कर देने के उद्देश्य से एक नया दल बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
जनता दल ;सेक्युलर के पूर्व संयोजक चंद्रभूषण दूबे ने आज यह जानकारी दी।
उन्होने बताया कि 18 मई को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में अनसूचित जाति.जनजाति के हितों के लिए काम करने वाले संगठन एवं दलित समर्थक नेताओं का महासम्मेलन होगा, जिसमें भाजपा को देश से उखाड़ फेंकने के लिए एक नई पार्टी के आकार लेने की प्रबल संभावना है। उन्होंने दावा किया कि इस अधिनियम पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के रुख से भाजपा के कई सांसदों और विधायकों में भी असंतोष है।
उन्होंने दावा किया कि इस सम्मेलन में जनता दल यूनाईटेड ;जदयू के बागी नेता शरद यादव, भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले, सांसद पी एल पूनिया समेत कई बड़े नेताओं की अगुवाई में नये दल के गठन की रणनीति तैयार की जाएगी। चंद्रभूषण दूबे ने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम को भाजपा नीत केंद्र सरकार ने कमजोर करने का प्रयास किया है। इससे भाजपा के खिलाफ देश के दलितों में जबरदस्त आक्रोश है।
18 मई को होने वाले सम्मेलन में अलग-अलग राज्यों से भाजपा के कई सांसद और विधायकों भी शामिल होंगे। पूर्व संयोजक ने कहा कि सम्मेलन में एकसमान विचारधारा वाले लोगों द्वारा नई पार्टी को आकार देने की प्रबल संभावना है।