बीजेपी के जुमले से मैचिंग के कारण,बदले गये इस फिल्मी गाने के बोल….
August 1, 2018
नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी के जुमले से मिलता जुलता होने के कारण इस फिल्म के बोल बदल दिये गये है.ऐश्वर्या राय बच्चन और अनिल कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘फन्ने खां’ 3 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। लेकिन इससे पहले ये फिल्म रिलीज होती इस फिल्म के एक गाने से मोदी सरकार का माथा ठनका जिस कारण फिल्म के गाने को बदलाव किया गया है।
‘फन्ने खां’ में जिस गाने से मोदी सरकार की भौवे तनी थी, उस गाने के बोल थे, ‘मेरे अच्छे दिन कब आएंगे’, लेकिन अब इस गाने के लिरिक्स को बदलकर ‘अच्छे दिन अब आये रे’ किया गया है। फिल्म के एक गाने को लेकर फिल्म मेकर्स पर दबाव आ गया था। वह भी राजनीतिक गलियारे से। मीडिया रिपोर्ट मुताबिक फिल्म ‘फन्ने खां’ का एक गाना जिसके बोल थे ‘मेरे अच्छे दिन कब आएंगे’। करीब एक हफ्ते पहले इस गाने को रिलीज किया गया था। इस गाने के जारी होते ही इसका राजनीतिकरण भी शुरू हो गया।
खबरों की मानें तो ‘मेरे अच्छे दिन कब आएंगे’ के लिरिक्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान ‘अच्छे दिन आएंगे’ पर हमला माना जा रहा था क्योकि इस गाने के बाद से ही चुनावों में वादों को लेकर मोदी सरकार का मजाक उड़ाया जा रहा था। फिल्म की रिलीज से पहले किसी तरह की मुसीबत ना आ जाए, इसलिए फन्ने खां डॉयरेक्टर ने अचानक इस गाने के बोल में बदलाव कर नया गाना लॉन्च किया। अब देखना ये है बदले गये इस गाने को दर्शक किस तरह देखते है।