Breaking News

बीजेपी से त्रस्त व्यापारी नेता मिले अखिलेश यादव से, कहा- आप गौपालक हैं, हम गौपूजक मगर बीजेपी…

लखनऊ, बीजेपी सरकार से त्रस्त उत्तर प्रदेश के व्यापारियों के एक दल ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। व्यापारी नेताओं ने भूतपूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से कहा कि आप गौपालक हैं तो हम गौपूजक हैं। मगर भाजपा तो रागद्वेष से काम करती है और हिन्दू-मुसलमान का मुद्दा उठाकर जनता में भ्रम पैदा करती है।

समाजवादी पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी घोषित, कर्नल सत्यवीर हुये फिर अध्यक्ष

संसद मे रामगोपाल यादव ने मोदी सरकार से पूछा, कहा जाएगें ये सब… ?

विधायक संजय गर्ग की उपस्थिति में  अखिलेश यादव से भेंट करने आए व्यापारियों ने कहा कि उनका भरोसा अखिलेश यादव के नेतृत्व पर है। विश्वास है कि राज्य का भला अखिलेश यादव ही कर सकते हैं। समाजवादी पार्टी उनके हितों की संरक्षा करती है। समाजवादी सरकार में ही चुंगी समाप्त हुई थी और धारा 3/7 हटाई गई थी। व्यापारियों का मानना है कि अखिलेश यादव  की सोच भी विकासशील और सकारात्मक है। व्यापारी नेताओं ने कहा कि उनका समर्थन समाजवादी पार्टी के साथ रहेगा। वर्ष 2019 और 2022 के चुनावों में समाजवादी पार्टी को व्यापारी जिताएंगे।

मायावती ने भविष्य मे आने वाले इस उन्माद के प्रति किया सचेत, बीजेपी की साजिश का किया पर्दाफाश

विपक्षी दलों से जीत की संभावनाओं को देखते हुये, ये नेता और सांसद छोड़ सकतें हैं बीजेपी का साथ ?

व्यापारी नेताओं ने कहा कि आज व्यापारी सड़क पर है। व्यापार ठप्प है और व्यापारी अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और अपराधों का बोलबाला है। व्यापारी लूट, हत्या, अपहरण और फिरौती की घटनाओं से बुरी तरह त्रस्त हैं। भाजपा ने व्यापार की रीढ़ तोड़ दी है। नोटबंदी और जीएसटी से व्यापारियों में घोर निराशा है। वे उद्वेलित और उलझन में हैं। इस बजट से सैकड़ों व्यापारी अवसाद के शिकार हुए है। गुड-खांडसारी व्यापारी भी परेशान है। भाजपा ने उन्हें बर्बाद कर दिया है।

बीजेपी शासित राज्यों में बलात्कार की गंभीर वारदातों पर, नगमा ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा ये सवाल?-

राहुल गांधी के आंख मारने मे गलत क्या ? अगर मैं अभी आंख मार दूं तो…- अभिनेत्री नगमा

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के व्यापारी नेताओं ने भूतपूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से कहा कि आप गौपालक हैं तो हम गौपूजक हैं। मगर भाजपा तो रागद्वेष से काम करती है और हिन्दू-मुसलमान का मुद्दा उठाकर जनता में भ्रम पैदा करती है। उन्होंने कहा कि किसानों और व्यापारी वर्ग के हित परस्पर जुड़े हैं। श्रमिकों में बेकारी फैली हुई है। श्रमिकों का हित भी व्यापार से जुड़ा हुआ है। भाजपा सरकार में जहां व्यापारी त्रस्त है वहीं किसान तबाह है और श्रमिकों को बेकारी का शिकार होना पड़ा है।

लोकसभा चुनाव के पहले अखिलेश यादव को मिली एक बड़ी कामयाबी,सपा मे शामिल हुआ ये बड़ा नेता

लालू यादव के बड़े बेटे ने धारण किया ये रूप, वीडियो देख रह जायेगें हैरान….

           अखिलेश यादव से मिलने वालों में सर्वश्री श्याम सुन्दर अग्रवाल (गाजियाबाद), अभिमन्यु गुप्ता (बागपत), संजय मिŸाल (मुजफ्फरनगर), मोहलडमल गर्ग (सहारनपुर), प्रो0 योगेश कुमार गुप्ता (सहारनपुर), जीतेन्द्र गोयल (हापुड़), विनोद अग्रवाल (आगरा), राजेन्द्र सिंघल (मुजफ्फरनगर), श्याम मोहन अग्रवाल (मुरादाबाद), प्रमोद जैन (बड़ौत) आदि प्रमुख थे।

अमर सिंह को इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की योगी के मंत्री ने की पेशकश

अमर सिंह को लेकर ये क्या बोल गये आजम खान…

राजभवन के निकट लूट और हत्या को लेकर, अखिलेश यादव का सरकार पर बड़ा हमला, पूछा ये सवाल?

आखिर भाजपा के लिये किस काम के हैं अमर सिंह ?

हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन का दावा, भारत मे अल्पसंख्यकों को मिलती हैं “अभूतपूर्व’ सुविधाएं”..?

राजबब्बर ने पीएम मोदी के लखनऊ में रात न गुजारने का खोला राज,कहा…..?

लोकसभा चुनाव से पहले, बीजेपी को तगड़ा झटका, सांसद ने तोड़ा नाता, बनायी अपनी पार्टी

सुपर 30 के समर्थन मे उतरे ये दिग्गज, आनन्द कुमार के साथ खड़े होने की इसलिये की अपील

भीम आर्मी संस्थापक की रासुका, योगी सरकार ने चौथी बार बढ़ायी, दलितों – पिछड़ों मे जबर्दस्त आक्रोश

दलित महिला विधायक के मंदिर में प्रवेश करने पर, गंगाजल से धुलवाकर मंदिर का हुआ शुद्धिकरण,