Breaking News

विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन के कारण, शेयर बाजार धड़ाम

मुंबई,  कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के बढ़ते संक्रमण और देश के विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन के कारण घरेलू शेयर बाजारों में आज

जबरदस्त बिकवाली देखी गयी और बीएसई का सेंसेक्स खुलते ही 2700 अंक से अधिक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 800 अंक से

अधिक टूट गया।

ब्रिटेन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 281 हुई

चौतरफा बिकवाली के बीच सेंसेक्स 2307.16 अंक का गोता लगाकर 27,608.80 अंक पर खुला और 27,197.81 अंक तक उतर गया।

खबर लिखे जाते समय यह करीब आठ प्रतिशत की गिरावट में 27,535.61 अंक पर था।

निफ्टी 799.75 अंक टूटकर 7945.70 अंक पर खुला और 7941.65 अंक तक उतरने के बाद खबर लिखे जाते समय यह सात प्रतिशत

गिरकर 8129.90 अंक पर था।

लखनऊ से आई राहत भरी खबर…..