Breaking News

‘‘हर जंग जीतने के लिए नहीं लड़ी जाती…- रवीश कुमार, चर्चित पत्रकार

मनीला,  चर्चित भारतीय पत्रकार रवीश कुमार ने रेमन मैगसायसाय अवार्ड से सम्मान ग्रहण करते हुये कहा कि हर जंग जीतने के लिए नहीं लड़ी जाती… है।

रवीश कुमार को सोमवार को एशिया का नोबेल पुरस्कार माने जाने वाले रेमन मैगसायसाय अवार्ड से सम्मानित किया गया।

रेमन मैगसायसाय पुरस्कार एशिया का सर्वोच्च सम्मान है और हर साल एशिया के लोगों या संगठनों को दिया जाता है।

रवीश कुमार ने कहा, ‘‘हर जंग जीतने के लिए नहीं लड़ी जाती… कुछ जंग सिर्फ इसलिए लड़ी जाती हैं, ताकि दुनिया को बताया जा सके, कोई है, जो लड़ रहा है। मैं उन सभी पत्रकारों की ओर से इस सम्मान को स्वीकार करता हूं।’’

रेमन मैगसायसाय पुरस्कार एशिया का सर्वोच्च सम्मान है और हर साल एशिया के लोगों या संगठनों को दिया जाता है।

बिहार के जितवारपुर गांव में जन्मे कुमार 1996 में नयी दिल्ली टेलीविजन नेटवर्क (एनडीटीवी) से जुड़े थे और रिपोर्टर के तौर पर काम करते हुए आगे बढ़े।

रवीश कुमार चैनल पर ‘प्राइम टाइम’ नामक समाचार कार्यक्रम करते हैं ।

रवीश कुमार समेत पांच लोगों को पुरस्कार देने की घोषणा की गयी थी।

वर्ष 2019 के रेमन मैगसायसाय पुरस्कार के अन्य विजेताओं में म्यांमा से को स्वे विन, थाइलैंड से अंगखाना नीलापिजीत, फिलीपीन से रेमोंडो पुजेंटे कयाबिब और दक्षिण कोरिया से किम जोंग की का नाम शामिल है ।

फिलीपीन के सर्वाधिक प्रतिष्ठित राष्ट्रपति रहे रेमन डेल फिएरो मैगसायसाय के नाम पर 1957 में इस पुरस्कार की शुरूआत की गयी थी ।

द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद वह देश के तीसरे राष्ट्रपति थे।