मायावती के निर्देश पर बसपा के पूर्व सांसद की हुई घर वापसी
July 9, 2018
गोरखपुर, बहुजन समाज पार्टी के बढ़ते हुये प्रभाव का असर है कि दूसरी पार्टियों के साथ-साथ , बसपा छोड़ के गये या बसपा से निकाले गये नेता भी वापसी के लिये आतुर हैं। इसी क्रम मे, बसपा से निकाले गये एक पूर्व सांसद की घर वापसी हुयी है।
बहुजन समाज पार्टी की मंडलीय बैठक में मुख्य अतिथि तथा बसपा के मुख्य जोनल इंचार्ज घनश्याम खरवार ने बताया की देवरिया के पूर्व सांसद गोरख जायसवाल को फिर से पार्टी में वापस ले लिया गया है। तारामंडल रोड पर हुई बैठक के दौरान घनश्याम खरवार ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर देवरिया के पूर्व सांसद के साथ ही बरहज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके मुरली मनोहर जायसवाल, श्याम मनोहर जायसवाल, प्रीतम जायसवाल को भी पार्टी में दोबारा शामिल किया गया है।
गोरख प्रसाद जायसवाल बसपा के दिवंगत विधायक राम प्रसाद जायसवाल के पिता और मुरली मनोहर जायसवाल दिवंगत विधायक राम प्रसाद जायसवाल के बेटे हैं। बसपा के शासनकाल में रामप्रसाद जायसवाल की तूती बोलती थी। वो 2007 में बरहज से विधायक चुने गए थे। बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार प्रदेश में बनी तो राम प्रसाद जायसवाल, बाबू सिंह कुशवाहा और तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती के काफी करीबी लोगों में जाने जाते थे ।
2009 के लोकसभा चुनाव में राम प्रसाद जायसवाल, अपने पिता गोरख प्रसाद जायसवाल को देवरिया सदर से टिकट दिलवाने और फिर चुनाव जीतने में भी सफल हो गए थे । इससे उनका कद काफी बढ़ गया था । एनआरएचएम घोटाले में लिप्तता के कारण उन्हें जेल जाना पड़ा लेकिन उन्होंने कभी पार्टी सुप्रीमो के विरुद्ध कोई आवाज नही उठायी ।
जेल से जमानत पर छूटने के बाद अस्वस्थता के कारण राम प्रसाद जायसवाल का देहान्त हो गया था। मायावती ने बीते विधानसभा चुनाव में बरहज सीट से रामप्रसाद के पुत्र मुरली मनोहर जायसवाल को प्रत्याशी बनाया था लेकिन मोदी लहर मे वह जीत नही सके ।