वाराणसी के रोहनिया इलाके में आज पूनम यादव पर हमला हुआ है. घटना के बाद पूनम यादव ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी.
घटना मुंगवार गांव की है. हमला उस वक्त हुआ जब पूनम मुंगवार अपनी बुआ से मिलने गई थीं. पूनम यादव और उनके रिश्तेदारों पर गांव के प्रधान और उसके समर्थकों ने हमला कर दिया. पूनम और रिश्तेदारों ने भाग कर जान बचाई. इस बीच गांव के प्रधान और उसके समर्थकों ने वाहनों में तोड़फोड़ की.
पुलिस के मुताबिक, पूनम यादव ने आज सुबह बनारस से पिता कैलाश के संग अपनी बुआ के घर गई थीं. बुआ का ग्राम प्रधान से पुराना जमीनी विवाद चला आ रहा है. जब पूनम वहां पहुंची, तब भी किसी बात पर विवाद हो गया. बीच-बचाव करने आईं पूनम पर पड़ोसियों ने भी हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि पूनम के मौसी और पड़ोसियों के बीच सुबह झगड़ा हुआ था. इसी दोपहर में पूनम के पहुंचने पर मारपीट हो गई.
पूनम की मौसेरी बहन ने बताया कि प्रधान और पड़ोसियों ने मिलकर उन पर हमला किया. ईंट, पत्थर और डंडे से मारा. इसी बीच जब पूनम ने बीच बचाव करना चाहा तो स्थानीय लोगों ने उन्हें भी ईंट-पत्थर से मारा. यह भी बताया ज रहा है कि दोनों परिवारों के बीच विवाद काफी पुराना है. पूनम की बुआ की तरफ से पुलिस में ग्राम प्रधान और उसके समर्थकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.