लखनऊ, भीमराव अांबेडकर की मूर्तियां तोड़े जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इलाहाबाद के बहरिया थाना क्षेत्र चक साधोपुर गांव में रविवार को एक बार फिर अराजक तत्वों ने बाबा साहेब की मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दी है.
भीमराव अांबेडकर की मूर्ति के क्षतिग्रस्त होने लोगों में नाराजगी का माहौल बना हुआ है. हालांकि मूर्ति तोड़ने की घटना के पीछे किन लोगों का हाथ है, अभी यह सामने नहीं आ सका है. वहीं अराजक तत्वों की गिरफ्तारी और प्रशासन द्वारा तत्काल मूर्ति लगवाने को लेकर भारी संख्या में बहुजनों से इकट्ठा होने की अपील की गई है. घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
साधोपुर गांव में कल रात शरारती तत्वों ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. आज सुबह जब लोगों ने टूटी हुई मूर्ति को देखा तो हंगामा करने लगे. घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि पिछले महीने ही ग्राम समाज की जमीन पर अांबेडकर की मूर्ति लगाई गई थी.