Breaking News

फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन ला रही है मेगा सेल, 1 रुपये में मिल सकता है स्मार्टफोन

नयी दिल्ली , ऑनलाइन मार्केट में दो महारथियों में एक बार फिर जंग जल्द ही देखने को मिलेगी. जी हां हम यहां बात कर रहे हैं फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन की. दोनों कंपनियों के बीच एक बार फिर जंग तेज होने वाली है. दोनों ही कंपनियां मिड मई में मेगा सेल्स उपभोक्ताओं के लिए लाने जा रही हैं. फ्लिपकार्ट ने तो सेल की तारीख भी बता दी है. कंपनी का यह सेल ‘बिग शॉपिंग डेज’ के नाम से आएगा जो 13-16 मई तक चलेगा. खबरों की मानें तो अमेरिकी कंपनी ऐमजॉन भी करीब इसी दौरान ऑफर्स की बरसात करेगी.

उपचुनाव मे विपक्षी एकता हुई और मज़बूत: एक-एक सीट पर सपा और रालोद उतारेंगे उम्मीदवार

मायावती और अखिलेश यादव अब इस मामले मे भी हुए एक समान…

 एससी-एसटी (अत्याचार निवारण) कानून मे ढील पर , मायावती ने मोदी सरकार को ठहराया जिम्मेदार

 ऐमजॉन इंडिया के वाइस प्रेजिडेंट  ने बताया कि इस गर्मी कंपनी ने एक बड़े सेल इवेंट की बजाय कई छोटे लेकिन एक्साइटिंग सेल की सीरीज तैयार की है. उन्होंने कहा कि अगला सेलिब्रेशन ऐमजॉन इंडिया पर जल्द ही ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. इस दौरान डिस्काउंट 70-80 फीसदी तक ग्राहकों को दिया जा सकता है. स्मार्टफोन्स और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पर अतिरिक्त 10-20 फीसदी की छूट मिल सकती है. यहां चर्चा कर दें कि भारत में ऑनलाइन सेल्स का 60 फीसदी हिस्सा इसी कैटिगरी का है.

पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल, दो साल बाद मिली सशर्त जमानत 

 मायावती की दलित चौपाल पर बीजेपी हुयी हमलावर, डॉ. लालजी निर्मल ने सँभाली कमान

 योगी आदित्यनाथ महंत की गद्दी और मुख्यमंत्री की कुर्सी के मोह के बीच झूल रहें हैं-अखिलेश यादव

 वहीं फ्लिपकार्ट की बिग सॉपिंग डेज सेल की खास बात यह है कि इसमें गेम्स कॉर्नर भी रखा जाएगा जिसमें गेम खेलकर भी मोबाइल खरीदने का मौका पा सकते हैं. अगर आप गेम जीतते है तो 1 रुपए में लैपटॉप और स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. वहीं सेल में 100 प्रतिशत कैशबैक भी मिलेगा. सेल में बजाज फिनज़र्व लिमिटेड और क्रेडिट कार्ड ट्रांज़ेक्शन पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर दिया जाएगा और डेबिट कार्ड ट्रांज़ेक्शंस पर ईएमआई और बाय नाउ एंड पे लेटर का भी ऑप्शन आपको मिलेगा.

 बसपा उतरी मैदान में ,खोलेगी बीजेपी के दलित विरोधी कार्यों की पोल…..

बीजेपी नेता के कहने पर लड़की ने लगाया विधायक पर रेप का आरोप

अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं से की ये अहम अपील….

न्यायपालिका में आरक्षण के लिए अब ” हल्ला बोल- दरवाजा खोल” आंदोलन

अखिलेश यादव ने कहा योगी वापस आए, नहीं तो अपना मठ वहीं बना लें…..