महाधिवेशन में राहुल गांधी बोले, देश में गुस्सा और झूठ फैलाया जा रहा है…
March 17, 2018
नई दिल्ली, कांग्रेस महाधिवेशन की औपचारिक शुरुआत हो गई है. इस महाधिवेशन में कांग्रेस पार्टी अगले पांच साल की दशा-दिशा तक करेगी और इस दौरान आर्थिक एवं विदेशी मामलों सहित चार अहम प्रस्ताव पारित किये जाएंगे. यह महाधिवेशन इसलिए भी खास है क्योंकि यह 8 साल बाद हो रहा है.
कांग्रेस महाधिवेशन को बतौर अध्यक्ष पहली बार संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने सबसे पहले अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का अभिवादन किया. उन्होने नेताओं के साथ कार्यकर्ता का अभिवादन किया. राहुल गांधी ने उद्घाटन भाषण के दौरान कहा कि आज देश में गुस्सा फैलाया जा रहा है, देश को बांटा जा रहा है. हिंदुस्तान के एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से लड़वाया जा रहा है. हमारा काम जोड़ने का है. कांग्रेस का निशान ही देश को जोड़ कर रख सकता है.
उन्होंने एक तरह से बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम अपने सीनियर नेताओं को नहीं भूलते हैं. हमारे पार्टी के नेता जैसे मनमोहन सिंह पार्टी के लिए लड़ते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि यह महा अधिवेशन भविष्य की बात कर रहा है, बदलाव की बात कर रहा है.
उन्होंने कहा कि हमारा काम देश और युवाओं को जोड़ने का काम है, सबको राह दिखाने का काम है. हम पीछे की बात नहीं भूलते हैं. हम सबको साथ लेकर चलते हैं. मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि उन्हें ये बात समझ नहीं आती कि रोजगार कब मिलेगा, किसानों को उनके हक कब मिलेंगे?
उपचुनाव में जीत पर किसने- किसने दी अखिलेश यादव को बधाई
अमित शाह के बेटे जयशाह का मानहानि मामला, पत्रकार को अंतरिम राहत
राहुल ने कहा कि देश को सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही रास्ता दिखा सकती है. कांग्रेस पार्टी में और विपक्ष में क्या फर्क है? एक फर्क है कि वह गुस्से का प्रयोग करते हैं, हम प्यार का और भाईचारे का प्रयोग करते हैं. उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, ये देश हम सबका है, हर जात का है, हर धर्म का है. कांग्रेस पार्टी जो भी करेगी, वह सबके लिए करेगी. किसी को पीछे नहीं छोड़ेगी. धन्यवाद.