योगी सरकार में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और जौहर यूनिवर्सिटी के संस्थापक आज़म खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश ने मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के लिए चकरोड और ग्राम समाज की जमीन लेने के मामले में आजम खान के खिलाफ चार मुकदमे चलाने को मंजूरी दे दी है. मामले में अगली सुनवाई 17 अप्रैल को होगी.
जौहर यूनिवर्सिटी के संस्थापक आज़म खान के खिलाफ़ चार मुकदमे चलाने की मंजूरी दे दी गई है. लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष आकाश सक्सेना की शिकायत करने के बाद राजस्व परिषद ने आज़म खान पर मुकदमे चलाने की मंजूरी दी है.
शिकायतकर्ता आकाश सक्सेना ने बताया कि सपा सरकार में आज़म खान के द्वारा सारे नियमों को ताख पर रखकर यूनिवर्सिटी के अंदर आने वाली चकरोड को पहले एक्सचेंज किया, फिर जौहर यूनिवर्सिटी में शामिल किया. उसी को लेकर मैंने जिलाधिकारी से शिकायत की थी. डीएम ने मेरी शिकायत को सही पाया गया.
जिलाधिकारी के माध्यम से राजस्व परिषद में मुकदमा दायर किया गया. अब राजस्व परिषद द्वारा मुकदमा चलाने की अनुमति दी है. अगली तारीख 17 अप्रैल पड़ी है. जल्द ही गरीबों को दी गई चकरोड उनको वापस की जाएगी.