Breaking News

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज, टीम घोषित

नई दिल्ली,  भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट 12 अक्टूबर से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत ने राजकोट में खेला गया पहला टेस्ट 272 रन से जीता था। हैदराबाद टेस्ट को जीतकर या ड्रॉ कराकर टीम इंडिया घरेलू मैदान पर लगातार 10वीं टेस्ट सीरीज जीतना चाहेगी।पिछली बार 2012 में उसे इंग्लैंड ने चार टेस्ट की सीरीज में 2-1 से हराया था। इसके बाद से भारत ने आठ देशों के खिलाफ नौ सीरीज खेले और सभी जीते।

भारतीय टीम 1983 से अपने घरेलू मैदान पर विंडीज से सीरीज नहीं हारी। तब से पांच सीरीज हुए, जिसमें टीम इंडिया तीन जीती। इस दौरान कुल 15 टेस्ट खेले गए, जिसमें भारत आठ और वेस्टइंडीज दो जीता। वहीं, पांच टेस्ट ड्रॉ रहे। भारतीय टीम विंडीज के खिलाफ लगातार सातवीं सीरीज जीतना चाहेगी। मुकाबला ड्रॉ रहने पर भी भारत 1-0 से सीरीज जीत लेगा।

वेस्टइंडीज की टीम पिछले 16 साल से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी। इस दौरान दोनों के बीच 19 टेस्ट हुए, जिसमें भारत 10 जीता और 9 ड्रॉ रहा। वेस्टइंडीज पिछली बार अपने घरेलू मैदान पर 2002 में सीरीज जीता था।

यह मैच कुलदीप यादव के करियर का पांचवां टेस्ट होगा। वे चार टेस्ट में अब तक 15 विकेट ले चुके हैं। उनके पास अपने 100 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे करने का मौका होगा। कुलदीप ने टेस्ट में 15 विकेट लेने के अलावा, 29 वनडे में 58 और 12 टी-20 में 24 विकेट लिए हैं, यानी उनके खाते में 97 अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं।

भारतीय टीम प्रबंधन ने 12 सदस्यीय टीम घोषित कर दी।  अंतिम एकादश में राजकोट टेस्ट की टीम के अलावा शार्दुल ठाकुर को 12वें खिलाड़ी के तौर पर जगह दी गई है।मयंक अग्रवाल को टेस्ट पदार्पण का मौका एक बार फिर नहीं मिल सका।

भारत की 12 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: विराट कोहली(कप्तान), पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर।

वेस्टइंडीज टीम: जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील एम्ब्रीस, देवेंद्र बिशू, क्रेग ब्रैथवेट, रोस्टोन चेज, शेन डाउरिच, शेनोन गेब्रियल, जहमर हैमिल्टन, शिम्रोन हेटमेयर, शाई होप, शेर्मन लेविस, कीमो पॉल, कीरन पॉवेल, केमार रोच, जोमेल वारिकन।