इन कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, कंपनी ने किया ऐलान…
News85WebOctober 25, 2019
नई दिल्ली. देश की बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस को लेकर दो राहत की खबर आई है. पहले मामले में अमेरिकी एक्सपर्ट्स ने वित्तीय अनियमित्ता के आरोपों का गलत बताया है.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि आंकड़ों से पता चलता है कि कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. वहीं, दूसरी खबर कर्मचारियों के लिए खुशखबरी लेकर आई है. इन्फोसिस अपने कर्मचारियों को इन्सेंटिव के तौर पर कंपनी के शेयर देगी. मिड लेवल कर्मचारियों को करीब 22 लाख शेयर दिए जाएंगे.
कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कंपनी के बोर्ड ने एक्सपेंडेड स्टॉक ऑनरशिप प्रोग्राम 2019 को मंजूरी दे दी है. इन्फोसिस सीईओ सलिल पारेख को 10 करोड़ रुपए के शेयर इन्सेंटिव के तौर पर देने का फैसला भी पहले ही हो चुका है. वहीं, सीओओ यू बी प्रवीण राव को 4 करोड़ रुपए के शेयर दिए जाने का ऐलान हुआ था.