अपनी पार्टी के हीरो के लिए पार्टी के जिलाध्यक्ष से लेकर सभी नेताओं कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाने का घेराव कर एसएसपी समेत सभी पुलिस अफसरों को चेतावनी भी दी अगर गिरफ्तार किए गए नौजवान साथियों को मुक्त नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी के हजारों कार्य कर्ता पुलिस अफसरों के आवासों और पुलिस थानों का घेराव कर लेगे. इस चेतावनी के पुलिस अफसरों ने सभी युवा आंदोलन कारियों को तत्काल प्रभाव से रिहा कर दिया.
योगी के दौरे के दौरान काले झंडे दिखा कर विरोध करने के एवज मे गिरफतार किये गये युवाओ को देर रात समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल यादव ने सिविल लाइन थाने का धेराव कर पुलिस चंगुल से मुक्त कराने के बाद समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बुलाकर सभी को माला डालकर सम्मानित किया. पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के एमएलसी राकेश यादव की अगुवाई मे सभी युवा साथियों को माला डाल कर सम्मानित किया गया.
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री योगी ने समाजवादी नेता अखिलेश यादव की योजनाओं को अधूरे में ही लोकार्पण कर दिया गया लेकिन उत्तर प्रदेश की सरकार ने अभी तक प्रदेश के लिए न कुछ किया है और न ही उम्मीद है. योगी शायद आगे भी कुछ ना करें क्योंकि उन्होंने अधूरे कामों का उद्घाटन कर दिया है जैसे अभिनव विद्यालय, चंदगीराम के स्पोर्टस कालेज, पसलिटेक्निक छात्रावास, और खासा देखने में आया है कि इटावा में बने वर्ल्ड फेम ड्रीम प्रोजेक्ट लायन सफारी का भी अधूरे में ही लोकार्पण कर दिया गया है.