Breaking News

जानियें कहाँ कोरोना की वजह से गयी नौ लाख नौकरियाँ…..?

मेक्सिको सिटी, मेक्सिको में कोरोना वायरस के कारण इस वर्ष की पहली छमाही 921,583 लोगों की नौकरियां चली गई।

मैक्सिकन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सिक्योरिटी (आईएमएसएस) ने रविवार को बताया कि कोरोना वायरस महामारी के कारण जून में 83,311 लोगों की नौकरियां गई है।

मेक्सिको ब्राजील के बाद लैटिन अमेरिकी देशों की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। छह माह के दौरान मेक्सिको में आईएमएसएस पर करीब 19.5 लाख लोगों ने नौकरियों के लिए पंजीकृत किया है।

इन नौकरियों में 86.6 प्रतिशत स्थाई और 13.4 प्रतिशत अस्थाई थी।

मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर के अनुमान के अनुसार देश में इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण 10 लाख लोगों को नौकरियों का नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि उसका प्रशासन 10 लाख नई नौकरियों की योजना को लागू करने जा रहा है।

मेक्सिको में कोरोना संक्रमितों की संख्या 290,000 है और इससे 34,730 लोगों की मौत हो चुकी है।