लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे कि मांग की है.
ये देखिए क्या हुआ, बाबा साहेब का भी हो गया भगवाकरण
योगी सरकार पर अखिलेश यादव का अबतक का सबसे बड़ा अारोप
भाजपा गठबंधन में हो सकती है बड़ी बगावत- धर्मेन्द्र यादव
उन्नाव रेप केस मामले में बीजेपी विधायक पर लगे आरोप और रेप पीड़िता के पिता की जेल में संदिग्ध मौत पर सियासत तेज हो गई है. इस मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सीएम योगी से नैतिक आधार पर इस्तीफा मांग लिया है. उन्होंने पुलिस कस्टडी में मौत की निष्पक्ष जांच की मांग भी की है.
बीजेपी विधायक पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती के पिता की जेल में मौत
दलितों के उत्पीड़न के खिलाफ राजबब्बर ने किया चौकाने वाला काम…
विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह की कोशिश करनेवाली दुष्कर्म की पीड़िता के पिता की ‘पुलिस कस्टडी’ में दर्दनाक मृत्यु अत्यंत दुखदायी है. इसकी सर्वोच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. महिलाओं के मान की रक्षा के लिए नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.
मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह की कोशिश करनेवाली दुष्कर्म की पीड़िता के पिता की ‘पुलिस कस्टडी’ में दर्दनाक मृत्यु अत्यंत दुखदायी है। इसकी सर्वोच्च स्तरीय निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए। महिलाओं के मान की रक्षा के लिए नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 9, 2018