लालू प्रसाद को विशेष इलाज के लिए गुरुवार को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया. केन्द्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने एम्स जाकर लालू से मुलाकात की और उनकी तबीयत के बारे में मालुमात हासिल की. इसके बादमंत्री ने ट्वीट कर लालू यादव से मुलाकात की जानकारी दी.
मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की लालू यादव से मुलाकात के बाद, एनडीए गठबंधन से अलग होने की अटकलें शुरू हो गईं हैं. हालांकि, मोदी सरकार के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के संस्थापक और बिहार के काराकट से सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कुछ और नहीं कहा है. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी केंद्र की एनडीए सरकार में भागीदार है.
उपेंद्र कुशवाहा के मोदी सरकार से बगावत के कयास यूं ही नही लगाये जा रहें हैं. इससे पहले राष्ट्रीय लोक समता पार्टी द्वारा पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में आरजेडी के कई सदस्य देखे गए थे. इस घटना के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कुशवाहा से मुलाकात की थी और उन्हें सावधान किया था. इसके बावजूद एक बार फिर कुशवाहा और लालू यादव की मुलाकात, राजनीति मे जल्द ही कोई नया गुल खिला सकती है.