Breaking News

न्यूज 85 डाट इन” समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे (26.02.2017)

news buletan 85लखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (26.02.2017)

Akhilesh rahulये कुनबों का नहीं बल्कि दो युवाओं का गठबंधन है- अखिलेश यादव

महाराजगंज (उप्र),  काशी में बिजली नहीं आने के आरोप पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आज चुनौती दी कि अगर काशी में 24 घंटे बिजली नहीं आ रही तो मोदी गंगा मैया की कसम खाकर ये बात कहें। अखिलेश ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, हमने जितनी बिजली रमजान पर दी, उससे अधिक दीवाली पर दी और क्रिसमस पर भी दी  जब किसी से सच बुलवाना होता है तो कहते हैं कि खाओ गंगा मैया की कसम वाराणसी से चुनाव लड़ते समय,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

mayawati-llमायावती ने दिया बड़ा बयान, कहा सपा का ये नेता चाटुकार हैं…

लखनउ,  बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा नेता और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आजम खां पर निशाना साधते हुए आज कहा कि मुसलमानों को सपा का गुलाम बनाकर रखने की आजम की कोशिश नाकाम हो गयी है। मायावती ने यहां एक बयान में कहा, आजम खां अपने जमीर को मारकर पहले सपा नेता मुलायम सिंह यादव और अब उनके पुत्र बबुआ  की चाटुकारिता कर रहे हैं। मुसलमानों को सपा का गुलाम बनाकर रखने की उनकी कोशिश अब पूरी तरह नाकाम हो गयी है। उन्होंने कहा कि,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

congres1नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री का कद कम कर दिया है – कांग्रेस

नयी दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘श्मशान और कब्रिस्तान’ वाली टिप्पणी को लेकर उन पर हमला बोलते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के कद को ‘‘कम कर दिया है । कांग्रेस नेता मनप्रीत सिंह बादल ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा अपनी हार तय देख रही है और बेसब्री में मोदी ने ‘श्मशान और कब्रिस्तान’ एवं रमजान और दिवाली में बिजली जैसी बातें करके बांटने वाला एजेंडा चलाना शुरू कर दिया है । बादल ने यहां कहा, आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

amitshah1_5 यूपी ने सपा , बसपा और कांग्रेस मौका दिया,अब एक मौका मोदी जी को दे दीजिए- अमित शाह

हाराजगंज ,उप्र,  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सपा और बसपा पर उत्तर प्रदेश को ‘बर्बाद’ करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि विधानसभा के इस बार के चुनाव परिणाम जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण करने वाली सरकार का खात्मा कर देंगे। शाह ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी और यूपी के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे। इस बार परिणाम आते ही यूपी में जातिवाद फैलाने वाली,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

 azam-khan_650x400_61472552790विकास से श्मशान पहुंच गए पीएम मोदी – आजम खान

लरामपुर (उप्र),  उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खां ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए आज आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री कब्रिस्तान और श्मशान के मुर्दों का हिसाब मांग रहे हैं। आजम ने कहा, हम देश के बादशाह से बैंक की लाइन लगने वालों का हिसाब मांग रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री कब्रिस्तान और श्मशान के मुर्दों का हिसाब मांग रहे हैं। साथ ही आरोप मढ़ा, गंगा और गाय के नाम पर जनता को ठगने वाले मोदी दुनिया के सबसे बडे बीफ सप्लायर के साथ हर तीसरे दिन लंच या डिनर लेते हैं। उन्होंने कहा कि.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

ayogनेताओं के भड़काऊ भाषण पर चुनाव आयोग हुआ सख्त, जारी की नयी एडवाइजरी

नई दिल्ली, कुछ नेताओं के धार्मिक भावना को कथित तौर पर भड़काने वाले बयानों की पृष्ठभूमि में चुनाव आयोग ने इसे शनिवार को गलत प्रवृत्ति करार देते हुए इससे परहेज करने को कहा। सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को एक पत्र लिखकर चुनाव आयोग ने नेताओं से चुनाव प्रचार के दौरान आत्म संयम बरतने को कहा। पत्र में कहा गया है, आयोग ने निराशा के साथ गौर किया है कि पूर्व में जारी किये गये दिशा-निर्देशों के ,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

issiआईएसआईएस के 2 संदिग्ध गिरफ्तार, जाने इनकी क्या थी योजना

नई दिल्ली,  गुजरात एटीएस ने आईएसआईएस से जुड़े 2 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। एक को भावनगर से तो दूसरे को राजकोट से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए दोनों संदिग्ध सगे भाई हैं और दोनों कंप्यूटर एक्सपर्ट हैं। दोनों संदिग्ध आतंकियों के पास से गन पाउडर के साथ तमाम विस्फोटक बनाने वाले कागजात मिले हैं। गिरफ्तार किए आतंकी में बड़े भाई का नाम वसीम है जिसकी उम्र 30 साल है और छोटे भाई का नाम नईम है जिसकी उम्र 26 साल है। पुलिस ने आतंकियों से पूछताछ की है उसके मुताबिक.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

bhim-appभीम एप ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, 1 करोड़ से ज्यादा बार हुआ डाउनलोड

नई दिल्ली, नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा है कि भीम एप को अब तक 1.70 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है। यह एक विश्व रिकॉर्ड है। बता दें कि भारत सरकार के नकदी रहित और डिजिटल लेनदेन अभियान को बढ़ावा देने के लिए 30 दिसंबर 2016 को भीम  एप लांच किया था। ऐसे करें इस्तेमाल: इस एप की खास बात यह है कि इसे इंटरनेट नहीं होने पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन से यूएसएसडी कोड.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

armyसेना में भती का पर्चा लीक, 18 हिरासत में, परीक्षा रद्द

नई दिल्ली,  सेना में भर्ती के लिए आज देशभर में होने वाली परीक्षा का पर्चा लीक हो गया है। रविवार सुबह ये खबर आते ही परीक्षा कई सेंटरों पर रद्द कर दी गई। इस मामले में अब तक 18 लोगों को हिरासत में लिया गया है। दरअसल, बीती रात थाने पुलिस ने मामले में छापेमारी की थी। हिरासत में लिए जाने वाले लोगों में दो आर्मी रैंक के अफसर हैं। 10 करोड़ रूपये लेकर पेपर लीक किया गया है।किसी छात्र से एक लाख तो किसी से 2 लाख और किसी से,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

studentइंजीनियरिंग कॉलेज में होगी ऑनलाइन शिकायत निवारण व्यवस्था

नई दिल्ली,  देश में करीब 10,000 इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र और शिक्षक जल्द ही अपनी शिकायतों और चिंताओं के बारे में ऑनलाइन जानकारी दे सकेंगे एवं उनका निस्तारण भी करा सकेंगे। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने अपने से संबंधित संस्थानों से कहा है कि वे शिकायतों एवं चिंताओं के निस्तारण के लिए तत्काल ऑनलाइन व्यवस्था बनाएं। एआईसीटीई के दिशानिर्देश के अनुसार, मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने शिक्षकों एवं छात्रों तथा दूसरे संबंधित पक्षों की शिकायतों के ऑनलाइन पंजीकरण एवं,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

hajj-2016_650x400_51451383246हज कमेटी सदस्यों ने निविदा प्रक्रिया में पारदर्शिता और सब्सिडी के विकल्प की मांग की

नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत हज सब्सिडी खत्म करने के संदर्भ में केंद्र सरकार की ओर से समिति का गठन किए जाने की पृष्ठभूमि में भारतीय हज कमेटी के कुछ सदस्यों ने हज से संबंधित निविदा प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने की मांग करते हुए कहा है कि वैकल्पिक व्यवस्था तलाशने तक सब्सिडी बदस्तूर जारी रहनी चाहिए। पिछले दिनों हज कमेटी, जेद्दा स्थित भारतीय वाणिज्य दूत और केंद्र सरकार के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में हज कमेटी के सदस्यों ने हज सेवाओं की निविदा प्रक्रिया और सब्सिडी के मुद्दे पर कई मांगें रखीं। सूत्रों के अनुसार,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

विस्तार से खबरें जानने के लिये news85.in पर जाकर पूरी खबर पढ़ें,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *