लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने यूपी के सीएम बनने के बाद गरीबों के लिए लाख दावे किए, लेकिन क्या वह जमीनी स्तर पर पूरे हो रहे. इसका अंदाजा आप इसी तस्वीर से लगा सकते हैं.
अखिलेश यादव ने कहा, हम बैकवर्ड हिंदू हैं…..
नीला रंग मुझे बहुत अच्छा लगता हैं-अखिलेश यादव
10वीं पास के लिए निकाली बंपर वेकेन्सी, 40 वर्ष तक के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
अखिलेश यादव ने इसी तस्वीर को ट्वीट करते हुए कहा कि ,आज रोगियों की ये दुर्दशा देखकर बहुत दुख होता है. हमने सही वक़्त पर मदद पहुँचाने के लिए ‘108 एम्बुलेंस सेवा’ को चलाया था पर ये सरकार इतने अच्छे काम में भी राजनीति कर रही है. सरकार चाहे तो इस सेवा का भी ‘दुबारा उद्घाटन’ करके सारा श्रेय ख़ुद ले ले लेकिन कृपा करके गरीबों को न सताए.
मॉरिशियस से लौटने के बाद शिवपाल यादव ने बयां किया इनका दर्द
सपा-बसपा गठबंधन को लेकर आजम खान का अहम बयान
अब मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव का मायावती को लेकर बड़ा बयान
आज रोगियों की ये दुर्दशा देखकर बहुत दुख होता है. हमने सही वक़्त पर मदद पहुँचाने के लिए ‘108 एम्बुलेंस सेवा’ को चलाया था पर ये सरकार इतने अच्छे काम में भी राजनीति कर रही है. सरकार चाहे तो इस सेवा का भी ‘दुबारा उद्घाटन’ करके सारा श्रेय ख़ुद ले ले लेकिन कृपा करके गरीबों को न सताए. pic.twitter.com/JrIlkhmr5n
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 18, 2018