लोकसभा चुनाव के लिये मायावती-अखिलेश ने बनाया मास्टर प्लान, कांग्रेस के लिये तय की ये भूमिका ?
April 22, 2018
लखनऊ, यूपी मे लोकसभा चुनाव के लिये सपा-बसपा ने कांग्रेस के लिये नया फार्मूला तय किया है। यह फार्मूला लगभग फूलपुर और गोरखपुर सीटों पर हुये उप-चुनाव पर आधारित है।
सूत्रों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने के लिए सपा और बसपा ने सीटों का फार्मूला तय कर लिया है। दोनों पार्टियों ने इस संबंध मे कांग्रेस के साथ फ्रेंडली चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। जिसके अंतर्गत फूलपुर और गोरखपुर उप-चुनाव वाला फार्मूला लागू होगा, जिसमे कांग्रेस गठबंधन मे शामिल तो होगी पर सपा-बसपा से अलग चुनाव लड़ेगी।
वहीं, सपा और बसपा कांग्रेस के लिये अमेठी और रायबरेली की सीटों को छोड़ देंगे। इन दोनों सीटों पर सपा और बसपा अपना प्रत्याशी नही खड़ा करेंगे। लेकिन यूपी की शेष सभी 78 सीटों पर, सपा और बसपा मिलकर अपना प्रत्याशी खड़ा करेंगी जिसमे कांग्रेस शामिल नही होगी। इन शेष सभी 78 सीटों पर, कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी।
सूत्रों के अनुसार, सपा और बसपा का भाजपा के लिये ये मास्टर स्ट्रोक होगा। क्योंकि सपा और बसपा को ये मालूम है कि कांग्रेस का वोट सपा और बसपा को ट्रांसफर नही होता है, वह सपा और बसपा के बजाय बीजेपी को चला जाता है। इसलिये वह कांग्रेस को साथ लेकर बीजेपी से लड़ाई कठिन नही करना चाहतें हैं। वहीं, बीजेपी का नाराज वोटर सपा और बसपा को वोट नही करेगा। इसलिये बीजेपी के नाराज वोटरों के लिये एक बेहतर विकल्प के रूप मे वे हर सीट पर कांग्रेस का प्रत्याशी दे रहें हैं।