लखनऊ ,बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज कुशीनगर में ट्रेन व स्कूली वैन की टक्कर में करीब 13 बच्चों की मौत की घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि लगातार हो रही इस प्रकार की दर्दनाक घटनाओं को सरकार द्वारा हर कीमत पर अवश्य ही रोका जाना चाहिए.
मायावती ने कहा कि क्या मुआवजे से घरों में खुशियां लौटाई जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि यह तो तय है कि अनुग्रह राशि से नहीं घरों के बुझे चिराग नहीं लौटेंगे. उन्होंने कहा अपने बयान में कहा कि ऐसी गंभीर घटनाएं रेलवे की मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर लगातार घटित हो रही है.
इसके बाद भी इन ओर न तो केंद्र सरकार का ध्यान जा रहा और ना ही इस ओर राज्य सरकार गंभीर है. इन तरह के मामलों में लगातार अनदेखी हो रही है. ऐसी सरकारी उदासीनता बड़ी चिंता की बात है. उन्होंने पूछा कि क्या सरकार की अनुग्रह राशि से उन घरों की खुशियां कभी भी लौटाई जा सकती हैं जिन घरों के चिराग इस दुर्घटना में बुझ गए.