लखनऊ, कांग्रेस पार्टी से किनारा करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अजीत जोगी की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के साथ गठबंधन किया है.
गठबंधन के मुताबिक मायावती की बसपा 35 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि अजीत जोगी की पार्टी 55 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. मायावती ने कहा कि अगर चुनाव में गठबंधन की जीत होती है तो अजीत जोगी मुख्यमंत्री होंगे.
कहा जा रहा है कि मायावती के इस ऐलान एक बाद कांग्रेस को झटका लगा है. क्योंकि कांग्रेस और बापस के नेता मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान के लिए गठबंधन को लेकर चर्चा कर रहे थे.