गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी को समर्थन का ऐलान करते ही बसपा अपने मिशनरी कैडर को एक्टिव करने में जुट गए हैं. बहुजन समाज पार्टी का वोट सपा उम्मीदवार के पक्ष में पड़े यह किसी चुनौती से कम नहीं है. मायावती द्वारा बीजेपी को रोकने और राज्यसभा सीट की एवज में सपा प्रत्याशी को समर्थन देने के ऐलान के बाद बसपा कार्यकर्ताओं को आदेश मिला है कि वे मतदाताओं को सपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट डलवाने के लिए जुट जाएं.
इलाहाबाद के जोनल कोऑर्डिनेटर अशोक गौतम कहते हैं कि कार्यकर्ता बहनजी के संदेश को लेकर घर-घर जा रहे हैं. जो भी आदेश मिला है उससे उन्हें अवगत कराया जा रहा है. अब कार्यकर्ता पार्टी के मतदाताओं तक मायावती जी का आदेश पहुंचाने में जुट गए हैं. अशोक गौतम दावा करते हैं कि फिजा अब सपा प्रत्याशी के पक्ष में बन चुकी है और बसपा के सहयोग से जीत सुनिश्चित है.