मायावती का कड़ा फैसला, प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी से निकाला…
July 6, 2018
नई दिल्ली, चुनाव से पहले बहुजन समाजपार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होनें प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी से निकाल दिया है.
मध्यप्रदेश में चुनाव से पहले मायावती ने मध्यप्रदेश के प्रदेश इकाई अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद अहिरवार को पार्टी से निकाल दिया है. उन पर महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगाए गए थे. नर्मदाप्रसाद अहिरवार, राजाराम और महेश के खिलाफ धारा 354, 506 और 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया था.
बहुजन समाज पार्टी के मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद अहिरवार और दो पार्टी पदाधिकारियों पर एक महिला कार्यकर्ता ने पद के बदले अस्मत मांगने का आरोप लगाया था.पार्टी कार्यकर्ता ने छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का मामला टीटी नगर थाने में दर्ज कराया है. प्रदेश अध्यक्षनर्मदा प्रसाद अहिरवार समेत पार्टी कार्यालय सचिव राजाराम जाटव और महेश प्रसाद कुशवाहा भी आरोपी बनाए गए हैं.
महिला की शिकायत के अनुसार छह माह पहले प्रदेश कार्यालय में महिला से प्रदेश अध्यक्ष ने काम के बदले अस्मत का सौदा करने कहा था.जब महिला कार्यकर्ता ने विरोध किया तो उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगे और जान से मारने की धमकी भी देने लगे.अहिरवार के साथ ही दो अन्य आरोपियों ने भी महिला को धमकाया था. तीनों आरोपियों पर एफआईआर दर्ज होने के बाद अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.तीनों आरोपियों ने इन आरोपों को निराधार बताया है.