Breaking News

मौसम विभाग का एलान , आंधी तूफान तथा बारिश के साथ ओलावृष्टि का अनुमान

पुणे ,  मौसम विभाग ने देश के कुछ क्षेत्रों मे  आंधी तूफान तथा बारिश के साथ ओलावृष्टि का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, मराठावाड़ा में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे तक की तेज गति से हवा चल सकती है और बिजली गिर सकती है|

एक अप्रैल को हो जायेगा इन प्रमुख बैंकों का विलय, रिजर्व बैंक ने दी मंजूरी

इस दौरान जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट -बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल के पर्वतीय हिस्से , सिक्किम, नागालैंड और केरल में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ बारिश होने के आसार हैं |

अरुणाचल प्रदेश और विदर्भ के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे तक की तेज गति से आंधी और तूफान चलने तथा बारिश के साथ ओलावृष्टि होने का अनुमान है |

दिन का तापमान अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में सामान्य से बहुत ऊपर जबकि असम और मेघालय के कुछ हिस्सों में सामान्य से काफी ऊपर रहा। पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती इलाके, ओडिशा, कोंकण और गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों में तापमान सामान्य से ऊपर रहा|

इन राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश के साथ ओलावृष्टि के आसार

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, जम्मू और कश्मीर हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात के कुछ हिस्सों में दिन के तापमान सामान्य से बहुत अधिक तथा सौराष्ट्र और कच्छ के शेष हिस्सों में सामान्य से काफी नीचे रहा। जबकि मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ के कुछ हिस्सों में तापमान सामान्य से नीचे रहा|

तेलंगाना के निजामाबाद में सबसे अधिक तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

रात का तापमान जम्मू कश्मीर, राजस्थान, रायलसीमा के कुछ हिस्सों में सामान्य से काफी नीचे रहा। हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र, कच्छ, विदर्भ, तमिलनाडु और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में और पूर्वी राजस्थान के शेष हिस्सों में तापमान सामान्य से नीचे रहा|

कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमण के 12 नये मामले

अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती इलाके और बिहार के कुछ हिस्सों में रात का तापमान सामान्य से काफी ऊपर रहा। ओडिशा के कुछ हिस्सों, झारखंड, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती इलाके के शेष हिस्सों में तापमान सामान्य से ऊपर रहा।

देश के मैदानी इलाके में सबसे कम तापमान हरियाणा के नरनौल में 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

उत्तराखंड, पूर्व मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार 0830 बजे से शनिवार 0830 बजे तक आंधी तूफान का असर रहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नर्स से की गई बातचीत की, ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल

पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के अधिकतर स्थानों पर तथा पश्चिम राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश और मध्य महाराष्ट्र ,अरुणाचल प्रदेश असम , मेघालय, पश्चिम बंगाल के पर्वतीय इलाके , सिक्किम, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गुजरात मराठवाड़ा और तटीय कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर बारिश हुई या फिर गरज के साथ छींटे पड़े।

नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती इलाके, ओडिशा, झारखंड, बिहार, सौराष्ट्र, कच्छ , कोंकण, गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक और केरल में मौसम शुष्क रहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नर्स से की गई बातचीत की, ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल