लखनऊ, राज्यसभा सांसद व पूर्व सपा नेता अमर सिंह के भाजपा में शामिल होने के कयास के बाद अब उन्हें 2019 में चुनाव लड़वाने की भी पेशकश जारी कर दी गई है। यह पेशकश योगी के ही एक मंत्री ने की है।
अमर सिंह को लेकर ये क्या बोल गये आजम खान…
राजभवन के निकट लूट और हत्या को लेकर, अखिलेश यादव का सरकार पर बड़ा हमला, पूछा ये सवाल?
योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने 2019 के आम चुनाव में अमर सिंह को आजमगढ़ सीट से प्रत्याशी बनाए जाने की पेशकश की। उन्होंने कहा कि अगर आजमगढ़ सीट मेरी पार्टी के हिस्से में आई तो हमारे प्रत्याशी अमर सिंह होंगे। अमर सिंह 22 जून को ओम प्रकाश राजभर के पुत्र अरविंद राजभर की शादी में वर-बधू को आशीर्वाद देने पहुंचे थे साथ ही राजभर को भी भाजपा से तल्खी पर घर का झगड़ा घर में ही रखने की नसीहत दी थी।
आखिर भाजपा के लिये किस काम के हैं अमर सिंह ?
हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन का दावा, भारत मे अल्पसंख्यकों को मिलती हैं “अभूतपूर्व’ सुविधाएं”..?
अमर सिंह आजमगढ़ के रहने वाले हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि 2019 चुनाव में आजमगढ़ सीट से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। इस समय सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव आजमगढ़ सीट से सांसद हैं। यह माना जा रहा है कि उन्हें मात देने के लिये अमर सिंह चुनाव के मैदान में कूदेंगे। हालांकि मुलायम सिंह यादव ने 2019 में इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए पहले ही इंकार कर दिया है।
राजबब्बर ने पीएम मोदी के लखनऊ में रात न गुजारने का खोला राज,कहा…..?
लोकसभा चुनाव से पहले, बीजेपी को तगड़ा झटका, सांसद ने तोड़ा नाता, बनायी अपनी पार्टी
29 जुलाई को लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेंकिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान सामने बैठे अमर सिंह का जिक्र कर दिया। जिसके बाद से यूपी की राजनीति में अमर सिंह फिर से चर्चा में आ गए।