नई दिल्ली,चिली की वायुसेना ने कहा कि 38 लोगों के साथ उड़ान भरने वाला एक सैन्य विमान सोमवार को लापता हो गया. इस विमान ने देश के दक्षिण से अंटार्कटिका के एक ठिकाने के लिए उड़ान भरी थी.चिली एयर फोर्स ने इस बारे में अंतरराष्ट्रीय एजेंसी को सूचित कर दिया है और अब रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
चिली वायुसेना का जो विमान गायब हुआ है, वह C-130 हरकूलस है. जो कि सोमवार की शाम 4.55 बजे साउथ चिली के पुंता एरिनास से रवाना हुआ था. लेकिन जब विमान 6.13 बजे अंटार्कटिका के ऊपर जब ड्रेक पैसेज पर था, उसके बाद से गायब हो गया.
चिली एयरफोर्स के द्वारा जारी बयान के अनुसार, विमान में कुल 38 लोग सवार थे. इसमें 17 क्रू मेंबर और 21 यात्री थे. ये यात्री कौन हैं अभी इनकी जानकारी साझा नहीं की गई है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, ये एयरक्राफ्ट अंटार्कटिका में मौजूद चिली एयरबेस पर लोजिस्टिक सपोर्ट के लिए जा रहा था.