मुलायम सिंह यादव ने रामगोपाल के जन्मदिन पर दिया बड़ा बयान….
June 29, 2018
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव का आज 72वां जन्मदिन है और इस मौके को खास बनाने के लिए सिर्फ शिवपाल यादव ही नहीं बल्कि सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव भी पहुंचे थे. केक काटने के बाद मुलायम सिंह यादव रामगोपाल यादव को बधाई दी.
रामगोपाल यादव के जन्मदिन के मौके पर मुलायम सिंह यादव ने मीडिया से कहा कि सपा का इतिहास शानदार रहा है. हमने अपने शासन में गरीब व अमीरों के बीच की खाई को कम किया. इसके साथ ही शुरू से ही किसानों के हित में लगातार काम किया. लेकिन अब भाजपा शासन में आलू किसानों को उनकी मेहनत का फल नहीं मिल रहा .उन्होनें आगे कहा कि सरकार की नीति हो कि सब पढें-लिखें तथा सबको रोजगार मिले. इसके साथ ही प्रदेश के व्यापारियों को सुरक्षा मिले. यह सब काम सपा सरकार ने किया था. हमारी पार्टी की नीति है कि सभी वर्ग को साथ लेकर चलो, उनका तथा प्रदेश का विकास करो.
सपा महासचिव ने भी मुलायम सिंह की तारीफ में कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं, नेताजी के आशीर्वाद की वजह से हूं. नेताजी की नीतियों को जिन जिन राज्यों ने अपनाया है वहां तरक्की हुई है. यह सिर्फ नेताजी के काम के कारण ही था कि 2014 में मोदी लहर में जब सब बह गए थे तब भी फीरोजाबाद में सपा ने जीत हासिल की थी. हम सब नेता जी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करें ताकि नेताजी के मार्गदर्शन में 2019 चुनाव में पार्टी देश में बदलाव लाए. मैं भी कामना करता हूँ कि नेताजी लंबे समय तक पार्टी का मार्गदर्शन करें.