योगी सरकार ने अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव की सास अम्बी बिष्ट से उनको 24 घंटे पहले ही दिया गया चार्ज छीन लिया है. अम्बी बिष्ट नगर निगम में कर निर्धारण अधिकारी के पोस्ट पर ज़ोन 5 में तैनात थीं. पिछले दिनों उन्हें ज़ोन 5 का चार्ज दिया गया था. हालांकि इस फैसले के बाद अभी सपा की ओर से किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं आई है.
अम्बी बिष्ट को चार्ज मिले 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि उनसे ये चार्ज वापस ले लिया गया. अम्बी बिष्ट को नगर निगम के जो़नल 5 का चार्ज दिया गया था. लेकिन जब वो बीते मंगलवार को जो़न 5 के कार्यालय पहुंची तभी उनको नगर निगम के मु्ख्यालय से फोन करके वापस बुला लिया गया. इसके बाद उनकी जगह पर मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह को जो़नल अधिकारी 5 का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया.
संजय ममगई की जगह मिली थी तैनाती अम्बी बिष्ट को जो़न 5 के कर निर्धारण अधिकारी रहे संजय ममगई की जगह पर तैनात किया गया था क्योंकि संजय ममगई को नगर निगम से कार्यमुक्त कर दिया गया था. इससे पहले संजय ममगई का तबादला फर्रुखाबाद नगर पालिका में कर दिया गया था लेकिन संजय अपनी तई तैनाती पर नहीं गए और वो यहीं पर कार्यरत थे.
फर्रुखाबाद में तैनात थीं अम्बी बिष्ट योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद अम्बी बिष्ट का एलडीए के उप सचिव के पद से फर्रुखाबाद नगर पालिका में तबादला कर दिया गया था. अम्बी बिष्ट नगर निगम की अधिकारी थीं लेकिन उन्हें काफी समय से एलडीए में तैनाती दी गई थी. फरवरी 2018 में उनका तबादला आदेश संशोधित करके नगर निगम में कर दी गई थी. और वो कर निर्धारण अधिकारी के पद पर तैनात थीं.