राज्यसभा से 40 सांसद सेवानिवृत्त हो रहे . राज्यसभा से विदा होने वाले सांसदों में नरेश अग्रवाल का भी नाम है.राज्यसभा से रिटायर होने वाले सांसदों को विदाई देते समय कई हल्के-फुल्के तंज और हंसी के मौके भी देखने को मिले. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और एसपी सदस्य प्रफेसर रामगोपाल यादव सदस्यों को विदाई देते समय नरेश अग्रवाल पर चुटकी लेते हुए दिखाई दिए.
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने सदस्यों को विदाई देते हुए कहा कि राजनेता कभी रिटायर नहीं होता है. यह विदाई नहीं, जुदाई का मौका है. नरेश अग्रवाल पर भी चुटकी लेते हुए आजाद ने कहा, ‘हम नरेश अग्रवालजी को हमेशा याद रखेंगे. नरेश अग्रवाल जी एक ऐसे सूरज हैं, इधर निकले, उधर डूबे, उधर डूबे, उधर निकले. मुझे पूरा यकीन है कि वह जिस पार्टी में गए वह उनकी क्षमता ख्याल जरूर रखेगी. हालांकि आजाद ने कहा कि विपक्ष नरेश अग्रवाल को मिस भी करेगा क्योंकि वह एक ऐसे सांसद रहे जो दिन में करीब 6 बार बोलते थे.
मजे की बात यह रही है कि ये सब सुनने के दौरान नरेश अग्रवाल मुस्कुराते भी दिखे. गुलाम नबी आजाद के बाद बारी प्रफेसर रामगोपाल यादव की थी. हालांकि उन्होंने नरेश अग्रवाल का नाम तो नहीं लिया लेकिन इशारों में उनपर तंज कसने से नहीं चूके. एसपी सदस्य रामगोपाल यादव ने कहा कि विदा ले रहे सदस्य जिस राजनीतिक दल में रहें निष्ठा से रहें. ऐसा करने पर पार्टी उन्हें इस सदन या उस सदन में लेकर आएगी और वह समाजसेवा का काम कर सकेंगे. जाहिर तौर पर रामगोपाल यादव नरेश अग्रवाल की ही निष्ठा पर निशाना साध रहे थे.