Breaking News

फुटबॉल क्लब में नौ लोग कोरोना संक्रमित

रियो डी जेनेरो, ब्राजील के सीरी-ए क्लब सांतोस का एक खिलाड़ी और आठ कर्मचारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से पॉजिटिव पाए गए हैं।

सांतोस ने सोमवार को एक बयान में कहा कि सभी संक्रमित लोगों में किसी तरह के लक्षण नहीं पाये गये थे। लेकिन एहतियात के तौर पर लोगों को अलग-अलग रखा गया है और गोपनीयता कारणों से उनके नामों का खुलासा नहीं किया गया है।

सांतोस ने बताया कि एंटीबॉडी टेस्ट से ज्ञात हुआ है कि तीन लोग पहले ही वायरस की गिरफ्त में आ चुके हैं। कोरोना टेस्ट की यह रिपोर्ट 24 खिलाड़ियों, 45 स्टाफ सदस्यों के शुक्रवार को टेस्ट करने के बाद आयी है।

साओ पाउलो के गवर्नर जोआओ डोरिया ने पिछले सप्ताह कहा था कि क्लब एक जुलाई से अभ्यास शुरू कर सकता है। इससे पहले सोमवार को साओ पाउलो फुटबॉल क्लब (एफसी) ने कहा था कि उनका एक खिलाड़ी और कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ब्राजील में कोरोना वायरस से अबतक कुल 11 लाख से अधिक मामले सामने आये हैं जबकि 51,000 से अधिक लोगों की मौतें हो चुकी हैं।