नई दिल्ली, अब सरकारी कर्मचारियों को भी मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन मिलेगा। हिमाचल में अब अमीर-गरीब, हर जाति, वर्ग और यहां तक की सरकारी कर्मचारियों-पेंशनरों को भी प्रदेश सरकार मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन मुहैया करवाएगी।
पहली बार गुलाबी गेंद से खेलेगी भारतीय टीम, विराट कोहली ने दी ये खास प्रतिक्रिया
केंद्री सरकार के कर्मचारियों को मिल सकता है ये बड़ा तोहफा….
इसके अलावा 2 अक्तूबर 2019 तक अलग हुए एवं नए परिवार भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। 24 मई 2018 को प्रारंभ की गई हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत प्रदेश के सौ फीसदी परिवारों को सरकार ने घरेलू गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव अमिताभ अवस्थी ने 13 नवंबर को योजना के संशोधित नियमों की अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें अब अमीर लोग, ठेकेदार और सरकारी कर्मचारी भी मुफ्त घरेलू रसोई गैस हासिल कर सकेंगे।