गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी ये है जिलेवार स्थिति
April 18, 2020
गांधीनगर , गुजरात में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 176 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1272 हो गयी। जबकि सात और लोगों की मौत होने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या 48 हो गयी है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव जयंती रवि ने बताया कि पिछले 12 घंटों में अहमदाबाद में 143 (ज्यादा संक्रमित लोग हॉटस्पॉट इलाके के हैं), सूरत और वडोदरा में 13-13, राजकोट और भावनगर में दो-दो, आणंद, भरूच और पंचमहाल में एक-एक कुल 176 मामले आए हैं जिनमें 71 महिलाएं और 105 पुरुष हैं।
श्रीमती रवि ने बताया कि 72, 68 , 65 और 50 साल की चार महिलाओं की अहमदाबाद में, 36 साल की एक महिला की सूरत में, 70 वर्षीय एक महिला की अरवल्ली में तथा 60 साल के एक पुरूष की वडोदरा के अस्पतालों में मौत हो जाने से राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढकर 48 हो गयी है। अब तक अहमदाबाद में 25, वडोदरा में सात, सूरत में छह, भावनगर में तीन, गांधीनगर, पाटण, पंचमहाल कच्छ, बोटाद, जामनगर और अरवल्ली में एक-एक मौत हुई है।
अहमदाबाद में अब तक सर्वाधिक 765, सूरत में 156, वडोदरा में 152, राजकोट में 30, भावनगर में 28, आणंद में 27, भरूच में 22, गांधीनगर में 17, पाटण में 15, नर्मदा 11, बनासकांठा और पंचमहाल में आठ-आठ, छोटाउदेपुर में छह, बोटाद, कच्छ और महेसाणा में चार-चार, पोरबंदर और खेडा में तीन-तीन, दाहोद और गिर-सोमनाथ में दो-दो, महीसागर, अरवल्ली, साबरकांठा, जामनगर और मोरबी में एक-एक मामला है। राज्य के 33 में से अब तक 25 जिले कोरोना वायरस से प्रभावित हैं। वेन्टिलेटर पर सात मरीज हैं और 1129 लोगों की हालत स्थिर है। कुल 88 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गयी है।
राज्य में 16 हजार 925 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। उसमें से 14 हजार 471 लोगों होम क्वारंटीन, 2266 लोग सरकारी अस्पतालों में और 188 लोगों को निजी क्वारंटीन में रखा गया है। अब तक कुल 24614 लोगों के नमूनों को परीक्षण किया गया है जिनमें से 24342 की रिपोर्ट निगेटिव और 1272 की पॉजिटिव आयी हैं। पिछले 24 घंटे में 2802 लोगों की जांच की गयी जिनमें 2551 रिपोर्ट निगेटिव और 251 लोगों की पॉजिटिव है।
उल्लेखनीय है कि सर्वाधिक कोरोना प्रभावित अहमदाबाद में हॉटस्पॉट बन कर उभरे पुराने शहर के कोट क्षेत्र और दाणीलिमड़ा इलाके में कोरोना का व्यापक संक्रमण होने के कारण संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने 15 अप्रैल से 21 अप्रैल सुबह छह बजे तक, सूरत शहर के चार थाना क्षेत्रों और एक पुलिस चौकी क्षेत्र में 16 अप्रैल मध्य रात्रि से 22 अप्रैल की सुबह छह बजे तक और राजकोट शहर के जंगलेश्वर क्षेत्र में व्यापक रूप से फैल चुके कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन के सख्ती से अमल के लिए कल मध्य रात्रि से संपूर्ण कर्फ्यू लगाया गया है।