स्विस बैंक मे भारतीयों का धन बढ़ने पर, सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
June 29, 2018
नई दिल्ली, भारतीयों द्वारा स्विस बैंक खातों में रखा गया धन बढ़ने को लेकर, बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी कर कालाधन समाप्त करने के दावों की हवा स्विस नेशनल बैंक की रिपोर्ट ने निकाल कर रख दी है। नोटबंदी के बाद से भारतीयों द्वारा स्विस बैंक खातों में रखा गया धन बढ़ गया है।भारतीयों द्वारा स्विस बैंक खातों में रखा गया धन 2017 में 50% से अधिक बढ़कर 7000 करोड़ रुपये (1.01 अरब फ्रेंक) हो गया।
इससे पहले तीन साल यहां के बैंकों में भारतीयों के जमा धन में लगातार गिरावट आई थी। अपनी बैंकिंग गोपनीयता के लिए पहचान बनाने वाले इस देश में भारतीयों के जमाधन में ऐसे समय दिखी बढ़ोतरी हैरान करने वाली है जबकि भारत सरकार विदेशों में कालाधन रखने वालों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुये लिखा, ‘ब्रेकिंग न्यूज वित्त सचिव अधिया को एक बड़ी कामयाबी मिली है। गुप्त स्विस बैंक अकाउंट में जमा धन में पिछले 12 महीनों में वैश्विक तौर पर 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं भारतीय जमाराशि 50 प्रतिशत तक बढ़ी है। अधिया इससे ज्यादा संभाल लेते अगर राजेश्वर (प्रवर्तन निदेशालय अधिकारी) बीच में नहीं आते।