यूपी मे अपराधी बेखौफ, मुख्यमंत्री योगी के अपराध मुक्त दावों की खुली पोल
August 22, 2018
लखनऊ, अपराध मुक्त यूपी के वादे के साथ सत्ता मे आयी बीजेपी की योगी सरकार की अपराध मुक्त दावों की पोल खुलती दिखायी दे रही है। अपराध मुक्त प्रदेश का दावा करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक कदम और आगे बढ़कर अपराधी मुक्त प्रदेश करने का दावा कर रहे थे लेकिन हकीकत ये है कि यूपी मे अपराधी बेलगाम हो चुकें हैं।
बीजेपी सरकार के छह महीने के कार्यकाल की उपलब्धि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने छह महीनों में जनता में विश्वास भरा है। प्रदेश का हर व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकता है। प्रदेश में सुरक्षा का वातावरण बना है। उन्होंने कहा था कि हमने माफिया पर नकेल कसनी शुरू की, जिसका असर है कि अब अपराधी या तो जेल में हैं या दूसरे प्रदेश में भाग गए।
लेकिन यूपी में हकीकत इसकी उलट है, योगी सरकार में महिलाओं पर अत्याचार रुक नहीं रहे हैं, अपराधी बेखौफ हैं। बार-बार अपराध मुक्त राज्य का दावा करने वाली सरकार लाचार दिखाई दे रही है। यूपी मे पिछले 15 दिनों मे हुये ताबड़तोड़ अपराधों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपराध मुक्त दावों की पोल खुल गई है। सबसे ज्यादा अपराध की शिकार महिलायें हुयी हैं।
उन्नाव के माखी कांड में दुष्कर्म के आरोपित बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से जुड़े प्रकरण में पीड़िता के पिता की हत्या में सीबीआई के मुख्य गवाह यूनुस की रहस्यमय हालात में मौत हो गई। पुलिस और सीबीआई को सूचना दिए बिना ही आनन-फानन मे यूनुस का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। दुष्कर्म पीड़िता के चाचा ने उसकी साजिशन हत्या किए जाने की बात कही है।
केवल मेरठ मे ही महिलाओं मे अपराध के चार मामले घटित हुये है। मेरठ के लिसाड़ी गांव में बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने पिता की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। दूसरी घटना मे, मेरठ में ही सरधना कस्बे में शुक्रवार सुबह एक छात्रा को घर में घुसकर जिंदा जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया. छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचलों ने घर में घुसकर कक्षा दसवीं की छात्रा और उसके परिजनों पर हमला बोल दिया. उसके बाद उन्होंने छात्रा पर केरोसिन उड़ेल दिया और फिर आग लगा दी. करीब 60 फीसदी झुलसी छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मेरठ की तीसरी घटना मे टीपीनगर में लड़की के साथ बलात्कार करने के बाद उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। मेरठ की ही चौथी घटना मे ब्रम्हपुरी इलाके में सरेआम बाजार में महिला को गोली मार दी गई। ये मामला लड़की की शादी से जुड़ा हुआ था।
वहीं, आज़मगढ़ के मेहनगर में दो मनचलों ने एक लड़की को घर में घुस कर गोली मार दी। गंभीर हालात में लड़की को बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गाजियाबाद के कविनगर इलाके में 32 वर्षीय एक महिला पर तेजाब फेंका गया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। पीड़िता डाक्टर है, उसका चेहरा और शरीर तेजाब हमले में 50 फीसदी झुलस गयाहै।