पीएम मोदी का ऐलान, सरकार कराएगी छात्रों को इंटर्नशिप
April 29, 2018
नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित करते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन की तारीफ की.
रेडियो पर अपने कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि हमारे खिलाड़ी भारतवासियों की उम्मीदों पर खरे उतरें हैं और उन्होंने एक-के-बाद एक मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया है। मोदी ने कहा कि उन्होंने जो मेडल जीतें उस पर हर भारतीय गर्व है ये देश के लिए अतंयत गौरव की बात है.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार ने आने वाले दिनों में अपने सभी मंत्रालयों के साथ मिलकर छात्रों के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम चलाने का निर्णय किया है, जिसका नाम ‘स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप’ रखा गया है. मोदी ने देश के लाखों छात्र-छात्राओं को ट्विटर पर आमंत्रित करते हुए इस प्रोग्राम से जुड़ने का आह्वाहन भी किया. उन्होंने बताया कि अगर छात्र-छात्राएं अच्छा काम करेंगे, तो उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सर्टिफिकेट के साथ पुरस्कृत भी किया जाएगा.
पीएम मोदी ने कहा, ‘कुछ ही दिनों में रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है. विश्वभर में रमजान का महीना पूरी श्रद्धा और सम्मान से मनाया जाता है. रमजान में रोजे रखे जाते हैं और इसका सामाजिक पहलू ये है कि जब इंसान खुद भूखा होता है तो उसे दूसरे की भूख का एहसास होता है.
पीएम मोदी ने पैंगबर मोहम्मद साहब के संदेश का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘पैगंबर मोहम्मद साहब की शिक्षा और उनके संदेश को याद करने का यह अवसर है. उनके जीवन से समानता और भाईचारे के मार्ग पर चलना यह हमारी जिम्मेदारी बनता है.