नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि दुनिया में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से निर्णायक लड़ाई के लिए सरकार ने आज आधी रात से समूचे देश में 21 दिन के लाॅकडाउन का निर्णय लिया है क्योंकि इस जानलेवा वायरस के संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने का यही एक मात्र रास्ता है।
एक सप्ताह में दूसरी बार आज रात राष्ट्र के नाम संबोधन में श्री मोदी ने कहा कि इस वायरस के संक्रमण से प्रभावित अन्य देशों के अनुभव और विशेषज्ञों की राय के आधार पर ही यह निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि यह लॉकडाउन आज आधी रात से शुरू होकर अगले 21 दिन तक लागू रहेगा और इस दौरान प्रत्येक देशवासी को अपने घर में ही रहना है और यह मानकर चलना है कि उसे अपने घर के दरवाजे के बाहर खिंची लक्ष्मण रेखा को पार नहीं करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि लोगों की छोटी सी लापरवाही उनके, उसके परिवार और समूचे देश को गंभीर खतरे में डाल सकता है।