Breaking News

प्रधानमंत्री सहित सभी सांसदों के वेतन में कटौती के अध्यादेश को राष्ट्रपति की मंजूरी

नयी दिल्ली,  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सांसदों के वेतन, भत्ते और पेंशन (संशोधन) अध्यादेश 2020 को मंगलवार को मंजूरी दे दी।

अमेरिका द्वारा दवा को लेकर दी गयी धमकी पर, मोदी सरकार ने दी ये सफाई

विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से यहां जारी अधिसूचना में इस बात की जानकारी प्रदान की गयी है। राष्ट्रपति ने कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न असाधारण परिस्थिति से निपटने के लिए संसाधन जुटाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सहित सभी सांसदों के वेतन में एक साल तक 30 फीसदी की कमी करने से संबंधित अध्यादेश को मंजूरी दी। इस अध्यादेश को कल केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी थी और इसे राष्ट्रपति के पास भेजा गया था, जिसपर उन्होंने अपनी मोहर लगा दी। इसके साथ ही यह अध्यादेश देश में प्रभावी हो गया।

मीडिया की साम्प्रदायिक रिपोर्टिंग पर सुप्रीम कोर्ट मे उठा सवाल

इस अध्यादेश में सांसद निधि को दो वर्ष के लिए स्थगित कर इसकी राशि को भी देश के कंसोलिडेटेड फंड में रखने के सरकार के निर्णय को मंजूरी दी गयी है।

यह अध्यादेश सांसदों के वेतन, भत्ते और पेंशन से संबंधित अधिनियम,1954 में संशोधन के लिए लाया गया है और संसद के आगामी सत्र में इसके लिए कानून बनाया जायेगा। इस अध्यादेश के दायरे में प्रधानमंत्री, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य और सभी सांसद आयेंगे।

कोरोना वायरस के कारण हवाई परिवहन छीनेगा, ढाई करोड़ लोगों की रोजी-रोटी