लखनऊ मे पड़ा छापा, करोड़ों कैश व कई किलो सोना बरामद,अब इनसे होगी पूछताछ ?
News85WebJuly 18, 2018
लखनऊ , लखनऊ के एक कारोबारी के यहां छापे में आयकर विभाग की टीम को करोड़ों रुपये कैश और कई किलो सोना बरामद हुआ है। आयकर अधिकारियों के मुताबिक छापेमारी अभी जारी है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने लखनऊ निवासी कारोबारी कन्हैयालाल रस्तोगी के 6 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की। लखनऊ के कई ठिकानों पर हुई छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की टीम ने 5 करोड़ रुपये से अधिक कैश और 50 किलो से ज्यादा का सोना बरामद किया।
टैक्स चोरी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद आयकर विभाग की टीम ने राजा बाजार के सुभाष मार्ग स्थित कन्हैयालाल रस्तोगी के घर पर छापेमारी शुरू की। इसके बाद टीम ने मवाना मार्केट में कॉम्प्लेक्स और दूसरे ठिकानों पर भी छापे मारे। छापेमारी में आयकर विभाग की लखनऊ टीम के 100 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
आयकर अधिकारियों के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम को जानकारी मिली थी कि बड़े पैमाने पर गलत तरीके से रुपयों का लेन-देन कर टैक्स चोरी की जा रही है। पिछले कई दिनों से आयकर विभाग की टीम की नजर कन्हैयालाल रस्तोगी के कारोबार पर थी। छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में प्रॉपर्टी के पेपर भी टीम को मिले हैं। इनकी जांच चल रही है। इसके अलावा कई लॉकर भी मिले हैं। आयकर विभाग की टीम जल्द ही इन्हें खोलकर जांच करेगी।
कन्हैयालाल रस्तोगी का सूद और प्रॉपर्टी का बड़ा कारोबार है। बड़े-बड़े ज्वैलर्स उनके पास जेवर गिरवी रखकर ब्याज पर पैसा लेते थे। टीम को कुछ ऐसे भी दस्तावेज मिले हैं, जिनमें शहर के कई बड़े कारोबारियों से लेन-देन का जिक्र है। इनमें से कई सोने के कारोबारी हैं। अब आयकर विभाग की टीम उन लोगों से भी पूछताछ कर सकती है।