कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, इस चर्चित महिला विधायक को राहुल गांधी ने दी राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी
August 23, 2018
नई दिल्ली, 2019 के लोकसभा चुनावों और इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने पार्टी के अंदर बड़े फेरबदल किए गये हैं. राहुल गांधी ने चर्चा में रही इस महिला विधायक को राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी दी है. साथ ही कांग्रेस ने गुजरात के राधनपुर से विधायक अल्पेश ठाकोर को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
उत्तर प्रदेश की रायबरेली सदर सीट से विधायक अदिति सिंह को कांग्रेस अध्यक्ष ने अहम जिम्मेदारी सौंपते हुए ऑल इंडिया महिला कांग्रेस का महासचिव नियुक्त किया है. कांग्रेस के महासचिव अशोक गहलोत ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर नियुक्ति की सूचना दी.
इंग्लैंड के खिलाफ शेष दो टेस्ट मैचों से ये दो दिग्गज खिलाड़ी हुये बाहर, टीम घोषित
कांंग्रेस ने अल्पेश ठाकोर को पार्टी का सचिव नियुक्त किया है. इसके साथ ही उन्हें बिहार का सह प्रभारी बनाया गया है. विधायक शकील अहमद खान को जम्मू कश्मीर , राजेश धमानी को उत्तराखंड, बीपी सिंह को पश्चिम बंगाल, मोहम्मद जावेद को पश्चिम बंगाल, सरत राउत को पश्चिम बंगाल, चल्ला वमशी चंद रेड्डी को महाराष्ट्र और बीएम संदीप को महाराष्ट्र का सचिव नियुक्त किया गया है.