लखनऊ के आलमबाग में तैयार हुए अत्याधुनिक बस अड्डे का कल सीएम योगी उद्घाटन करेंगे. लेकिन, इससे पहले आज सपा कार्यकर्ताओं ने यहां पहुंचकर इस निर्माण को अखिलेश यादव का कार्य बताया और लोगों को मिठाई बांटी.
सपा नेताओं क़े नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने जनता से कहा कि धुनिक सुविधाओं से लैस ये बस अड्डा तो अखिलेश सरकार की उपलब्धि है, सीएम योगी तो सिर्फ इसका उद्घाटन करने आ रहे हैं. सपाइयों ने ढोल नगाड़े के बीच ‘काम किया है काम करेंगे, झूठे वादे नहीं करेंगे’, ‘अखिलेश यादव जिंदाबाद और प्रदेश को बधाई हो के नारे लगाए. इसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने बस अड्डे से बाहर निकलकर कानपुर रोड पर भी गाड़ियों को रोक-रोककर लोगों को मिठाई बांटी.
आलमबाग बस अड्डा प्रदेश का पहला ऐसा अत्याधुनिक बस अड्डा होगा, जहां पर यात्रियों के ठहरने के लिए कमरे भी बनाए गए हैं. खाने-पीने के लिए कैंटीन समेत अन्य विशेष सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी. बस स्टेशन पर ही सिनेमाघर भी बनाया गया, जिससे यात्रियों को मनोरंजन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.