शिवपाल सिंह यादव ने आखिर मांग लिया पत्रकारों से वह लेटर…
May 12, 2018
गोरखपुर, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ में पत्रकारों से वह लेटर मांगकर सबको चौंका दिया जिसको लेकर पिछले कई दिनों से मीडिया मे अटकलों का दौर चल रहा है। शिवपाल सिंह यादव, गोरखपुर एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं।
पत्रकारोंं द्वारा यह पूछे जाने पर कि आप नेता जी को हमेशा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग करते हैं, क्या आप अभी भी इस बात पर कायम हैं। इस पर उन्होंने कहा कि अब मुझे कुछ नहीं कहना है। क्योंकि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन चुके हैं, अब क्या बात करुं। साथ ही महासचिव बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाने का मुझे कोई लेटर नहीं मिला है। हंसते हुये उन्होने कहा कि अगर आप सबके पास हो तो दे दीजिए।
2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने अहम बयान दिया। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी मे अब कोई खेमा नहीं है। सब लोगों को एक होकर मजबूती से चुनाव मे बीजेपी के खिलाफ लड़ना है। उन्होने साफतौर पर कहा कि चुनाव के लिए हमे जो जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे हम पूरी ईमानदारी से निभाएंगे।
योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाते हुये उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार कोई काम नही कर पा रही है, वह कानून व्यवस्था से लेकर हर मोर्चे पर बुरी तरह विफल रही है। समाजवादी नेता ने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसने में सरकार विफल रही है। योगी सरकार में अपराधों के मामलों में काफी वृद्धि हुई है।
बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुये शिवपाल सिंह यादव ने तंज कसते हुये कहा कि सरकार का काम है अपराध रोकना। योगी सरकार को अपराध कम करने के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने जो विकास के वादे किए हैं उन्हें पूरा करना चाहिए।