मुलायम सिंह यादव ने रामगोपाल के जन्मदिन पर दिया बड़ा बयान….
जानिए शिवपाल सिंह ने रामगोपाल यादव को क्यों दी बधाई…..
शिवपाल के बेटे आदित्य यादव ने अपने बड़े भाई अखिलेश यादव को यह नसीहत दी कि अगर जोश में होश नहीं खोना है तो बड़े बुजुर्गों का साथ होना जरूरी है. उन्होनें यह भी साफ किया कि परिवार में सब कुछ सब ठीक हो चुका है. हम सब एक हैं.हम एक थे,लेकिन लोगों को दिखता नहीं था.
पीएम मोदी के कालाधन विरोधी दावों की निकली हवा, स्विस बैंक मे इतने गुना बढ़ा भारतीयों का धन
अन्य पिछड़ा वर्ग को 28 साल बाद भी संवैधानिक दर्जा नहीं-रामदास अठावले
आदित्य ने कहा कि ऐसी कोई लड़ाई थी ही नहीं, जिसमें अलग होने की बात कही जाए. वहीं जब आदित्य से यह कहा गया कि शिवपाल अखिलेश का साथ तो देते हैं, लेकिन बड़ों की बात मानने की भी नसीहत देते हैं. इस पर आदित्य का कहना था कि इसमें कहीं से कोई गलत बात नहीं है, क्योंकि बड़ों का साथ होना बहुत जरूरी है. हम युवा ही देश को आगे ले जाएंगे और इस दौरान जोश में होश न खो बैठे इसलिए यह जरूरी है कि बड़े बुजुर्ग हमारे साथ हो. अगर उन्होंने ऐसी बात कही है तो पार्टी हित में कही है. मेरा यही मानना है क्योंकि कोई भी काम बड़े बुजुर्गों को साथ लेकर ही करना चाहिए.
राहुल गांधी का बड़ा हमला, कहा- काले धन को अब सफेद धन बता रहें हैं पीएम मोदी
स्विस बैंक मे भारतीयों का धन बढ़ने पर, सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
आदित्य यादव ने अखिलेश यादव के बंगला प्रकरण पर उन पर लग रहे तमाम आरोपों के बारे में कहा कि विपक्ष सिर्फ और सिर्फ बदनाम करने की साजिश कर रहा है. बंगले के अंदर ऐसी कोई बात थी ही नहीं जैसी कही जा रही है. 2019 में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन के अलावा महागठबंधन के सवाल पर आदित्य ने कहा कि यह किसी राजनीतिक दल की नहीं बल्कि जनता की मांग है और उन्हीं के कहने पर यह महागठबंधन तैयार हुआ है.