शिवपाल यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बसपा में हमें जो भी सीट मिलेगा इसका निर्णय पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व करने वाले ही करेंगे. वहीं लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी चुनाव कहां से लड़ेंगे इसका कोई इरादा नहीं है समय आने पर यह भी बता दिया जाएगा.
शिवपाल यादव सुरेरी थाना क्षेत्र के कसेरू पूरेदयाल गांव निवासी संजय सिंह के भतीजे शशांक सिंह के तिलक समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राज्य व केंद्र में भाजपा सरकार अराजकता, भ्रष्टाचार व अपराध को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. भाजपा सरकार में विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो चुका हैं. भाजपा के ही सरकार में भाजपा के ही विधायक व मंत्रियों की एक नहीं सुनी जा रही है. सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हो रही है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र में सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है और चारों तरफ अराजकता का माहौल बना हुआ है.वहीं नोट बंदी व जीएसटी के बारे में पूछने पर शिवपाल यादव ने बताया कि आम जनता, किसान व व्यवसायी परेशान है. किसानों के हित के लिए सरकार ने कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया है. सरकार के कर्ज माफी की बात कहने के बावजूद भी किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया जिसके चलते कितने किसानों को मौत को गले लगाना पड़ा.